There is a tradition of flying kites on the day of Makar Sankranti. Colorful kites are seen in the sky on this day. This is the condition of the whole of North India. Kite flying competitions are also organized in many places. But do you know why kites are flown on Makar Sankranti. Let's know
मकर संक्रांति के दिन पतंग उड़ाने की परंपरा है। इस दिन आसमान में रंग-बिरंगी पतंगें दिखाई देती हैं। पूरे उत्तर भारत का ही आलम यही होता है। कई जगहों पर तो पतंग उड़ाने की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती हैं। पर क्या आप यह जानते हैं कि मकर संक्रांति के दिन पतंग क्यों उड़ाई जाती है। आइए जानते हैं
#MakarSankranti #Kites #MakarSankranti2020